aslam sonu laxminiya

Monday, 28 March 2016

love new poem in hindi प्यार की नई कहानी

  • जो तुमसे दूर चला गया है, उसके लिए क्यों आँसू बहाना
    जो अतीत का पन्ना है, उसके लिए क्यों अपना वर्तमान गंवानाजो जीवन नहीं था, जो जीवन का एक हिस्सा भर था…………………जो अब बेगाना है, उसके लिए क्यों खुद को दिन-रात रुलाना
    पर अब वो किसी और के संग है, अब वो किसी और के दिल की उमंग है…………………क्यों किसी और के हमसफर के लिए, जीवन के सफर में रुक जानातुम तो बस उसके साथ चलो, जो जिंदगी के इस सफर में तुम्हारे संग है…………………
  • कोई भी व्यक्ति इतना बड़ा नहीं होता, कि उस पर अपनी जिंदगी लुटाई जाए…………………
    कोई भी बेवफा खुदा नहीं होता, जो उसके लिए अपनी हस्ती मिटाई जाए
    जिंदगी इतनी बेबस नहीं होती, जो किसी के चले जाने से रुक जाए…………………
    ऐसा कभी नहीं होता कि किसी के चले जाने के बाद फिर बसंत कभी न आए
    तुम फिर नए सपने सजाओ, तुम किसी के हमसफर बन जाओ…………………
    नए रिश्ते की बुनियाद रखो तुम, प्यार की राह में फिर खुद को आजमाओ
    जो तुम पर जिंदगी लुटाए, उस पर प्यार लुटाओ तुम…………………
    अतीत को दफन करके, प्यार की एक नई कहानी लिख जाओ तुम

No comments:

Post a Comment