aslam sonu laxminiya

Sunday, 19 June 2016

क्या है रमजान: What is Ramzan कैसे रखते हैं रोजा रमजान की नमाज “Ramadan” Rules & Regulations



क्या है रमजान: What is Ramzan
रमजान का महीना बेहद पाक और रहमतों वाला होता है. इस महीने में इबादत का सत्तर गुना ज्यादा शबाब मिलता है. रमजान में रोजा (खास तरह का व्रत) रखने का खास महत्व होता है. रमजान के महीने में 30 दिन लोग रोजा रखते हैं. इसके बाद इस महीने के आखिरी दिन ईद मनाई जाती है. अगर आखिरी दिन चांद न नजर आए तो ईद एक दिन बाद भी मनाई जाती है

.What is Ramzan Roza: कैसे रखते हैं रोजा
रोजा रखने पर इंसान को आंख, हाथ, दिल और मुंह से कुछ भी बुरा करने से परहेज करना चाहिए. रोजा रखने वाले इंसान को हमेशा बुराई से तौबा करते रहना चाहिए. इससे रोजा रखने वाले का दिल साफ रहता है.

रोजे के दौरान रोजा रखने वाले को सूर्य निकलने से पहले से सूर्य डूबने तक किसी भी तरह की चीज खाने-पीने से परहेज करनी चाहिए. सूर्य डूबने के बाद और सूर्य निकलने से पहले उसे हल्का खाना खाना चाहिए. रोजेदार के दिन की शुरुआत हल्की सुबह में अजान से पहले सेहरी खाकर होती है.

How Ramzan is celebrated: रमजान की नमाज
रमजान को कुरान का भी महीना कहा जाता है. रमजान की रात में एक विशेष नमाज होती है जिसे तरावीह कहते हैं. यह सबसे लंबी बीस रिकात के दौरान पढ़ी जाती है. इस नमाज को पढ़ाने के लिए हर मस्जिद में एक हाफिज को बुलाया जाता है. हाफिज उसे कहते हैं जिसे पूरा कुरान याद हो.


Ramadan” Rules & Regulations
रोजों के दौरान जो सबसे महत्वपूर्ण बात होती है वह होती है ना कोई बुरा काम करना और ना ही करने देना. रोजों के दौरान रोजेदार को अगर कुछ बुरा होते हुए दिखाई दे तो उसे यथासंभव रोकने का प्रयास करना चाहिए.




No comments:

Post a Comment