aslam sonu laxminiya

Wednesday, 15 June 2016

A Real Love story ……….!! ❤❤❤ एक सिपाही को राजकुमारी से प्यार हो गया ! उसने राजकुमारी को एक दिन जरोखे में खड़े देखा by asgroup aslatest.com

A Real Love story ……….!! 
एक सिपाही को राजकुमारी से प्यार हो गया !
उसने राजकुमारी को एक दिन जरोखे में खड़े देखा !
सिपाही ने राजकुमारी को प्रपोज किया और कहा की जब तक तुम जवाब नहीं दोगी, मैँ यही बहार खड़ा रहूँगा ! वहाँ बहुत बरफ गिर रही थी !
राजकुमारी ने सोचा की चलो मैँ इसका इम्तहान लेती हुँ ! उसने उस दिन कुछ जवाब नहीं दिया और वहा से चली गई.....!!
दूसरे दिन सुबह उठके देखा तो वो वही कडकडाती ठण्ड में खड़ा था !
राजकुमारी को लगा बन्दे में कुछ तो दम है,
लेकिन मैँ दस दिन तक इनका इम्तहान लेती हुँ और दसवे दिन जाकर हाँ बोल दूंगी !
दिन गुजरते गए तीन दिन,पाच दिन,आठ दिन,रोज सुबह वो देखती की वो वहीँ खड़ा है,
बिना कुछ खाए पिए !
और अब तक रोज बर्फ गिर रही है !
नौवा दिन हुवा, राजकुमारी जरोखे में गयी,
उसने देखा उसका प्यार वहीँ खड़ा था !
राजकुमारी ने सोचा, बस एक दिन और,उसके बाद कल सूरज निकलते ही मैँ उसके पास जाके गले से लिपट जाउंगी और कह दूंगी, मैँ भी तुमसे बहुत प्यार करती हुँ !
दसवाँ दिन आ गया, अभी सूरज निकला नहीं था !
राजकुमारी को पूरी रातनींद कहा आई थी,
वह तो बस सुबह होने का इंतजार कर रही थी !
जैसे हीँ सूरज की पहली किरण धरती को छूती है,
राजकुमारी दौड़ती हुई जाती है !
जैसे ही वहाँ पहुँचती है, पाँव के नीचे से धरती खिसक जाती है !
सिपाही मर चुका होता है,
वह वही बैठ कर रोने लगती है उसे अपने आप पर धिक्कार होता है !
मोरल :- प्यार का कभी इम्तहान मत लो,क्या पता वो आपको छोड के कब चला जाये और आपके पास आंसू बहाने के आलावा कोई चारा ना बचे !
इस कहानी ने आप के दिल को छुआ हो तो फेसबुक पर शेयर जरूर करें और कहानी आप को केसी लगी हम को कमेंट में जरुर बताये...!!
दिल छु लेने वाली लव-स्टोरीज...प्रेरणादायक स्टोरीज और दिलकश शायरियां पढ़ने के लिये यह पेज जरूर लाइक करें -

No comments:

Post a Comment