How to impress A Girl in Hindi – गर्लफ्रेंड बनाने के टिप्स 1 How to impress A Girl in Hindi – ladki patane ke tarike – ladki patane ka tarika – ladki patane ke tips – ladki patane ke tarike in hindi – ladki patane ke tarike hindi me – ladki ko patane ke tarike – ladki patane ke tarike in hindi free – ladki patane ka tarika in hindi – ladki patane ki tips – ladki patane ke tarike hindi – ladki patane ka tarika hindi – ladki patane ke best tarike – ladki ptane ke trike – ladki patane ke 100 tarike – ladko ko patane ke tarike – ladki patane ka tarika hindi me – ladki patane ke 151 tarike – ladki ko patane ka tarika – ladki patane ka formula – ladki patane ka formula in hindi – ladki patane ka tarika in hindi me – ladki patane k tips – free ladki patane ke tarike in hindi – ladkiyon ko patane ke tarike – girl patane k
- अगर आप भी अकेले हैं और किसी लड़की को अपनी गर्लफ्रेंड या जीवनसाथी बनाना चाहते हैं, तो भूलकर भी लड़कियों को इम्प्रेस करने के पुराने तरीके न आजमाएँ. वक्त बदल गया है और वक्त के साथ बदल गया है लड़कियों का नजरिया. आइए हम जानते हैं कि आजकल की लड़कियों को कैसे लड़के पसंद आते हैं और लड़कों की कौन सी बातें उन्हें नागवार गुजरती है.
लड़कियों को इम्प्रेस करने के टिप्स :
- आज के दौर में केवल अच्छा दिल वाला व्यक्ति होना हीं काफी नहीं होता है, आपको अपने व्यक्तित्व को निखारना होगा और खुद को अच्छे तरीके से प्रस्तुत करना होगा.
- आपको अपने व्यक्तित्व को प्रभावशाली बनाना होगा, खुद में सेन्स ऑफ़ ह्यूमर विकसित करना होगा, खुद को एक्टिव बनाए रखना होगा. खुद में कोई खास हुनर विकसित करना होगा.
- लड़कियों को आपका सीधा होना तभी प्रभावित कर सकता है, जब उन्हें ये पता हो कि जरूरत पड़ने पर आप किसी भी परिस्थिति का सामना आत्मविश्वास के साथ कर सकते हैं. और आप बुरे लोगों के साथ सख्ती से निपट सकते हैं.
- सिंपल, लेकिन स्मार्ट और चालाक लड़के.. लड़कियों को प्रभावित करते हैं.
- लड़कियों को बनावटीपन बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है, इसलिए उनके सामने अपनी कोई नकली शख्सियत पेश करने की भूल न करें.
- लड़कियाँ वैसे लड़को के साथ अपने रिलेशन को आगे बढ़ाना चाहती है, जो उन्हें पर्याप्त समय देता हो. अगर आप कॉलेज में हैं, तो लिब्रेरी, कॉलेज या ट्यूशन के बाद उसके साथ समय बिता सकते हैं. अगर आप दोनों ऑफिस में काम करते हैं, तो ऑफिस के बाद एक-दूसरे के साथ आपको टाइम बिताना चाहिए.
- उन पर कभी भी अपनी मर्जी न थोपें, उन्हें आज़ादी के साथ वो सब कुछ करने दें, जो वो करना चाहती हैं. क्योंकि जब उन्हें यह रिलेशन, बंधन लगने लगेगा… तो समझ जाइए आपके रिलेशन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.
- अपने पार्टनर को इमोशनली, मेंटली और इकोनोमिकली सपोर्ट करें. क्योंकि जब वो आपसे प्यार करेगी, तो उम्मीदें भी आपसे हीं रखेगी.
- एक दूसरे की रजामंदी से, उसे डेट पर ले जाएँ.
- भूलकर भी अपने गर्लफेंड की तुलना किसी और लड़की से न करें, क्योंकि जब-जब आप ऐसा करेंगे, तब-तब आपकी गर्लफ्रेंड को बुरा लगेगा. और अगर आप हमेशा करते रहेंगे, तो आपकी यही आदत रिश्ता टूटने की वजह बनेगी.
- जब उसका कॉल रिसीव न कर सकें, तो फ्री होते हीं उसे सॉरी बोलें और बताएँ कि क्यों आप कॉल रिसीव नहीं कर पाए थे.
- उसे समय-समय पर गिफ्ट्स देते रहें, उसे स्पेशल महसूस करवाते रहें.
- अगर आप सारे तरीके आजमाने के बावजूद उसे प्रभावित नहीं कर पाएं हैं, तो उससे दूर हो जाइए…. हो सकता है आपकी यही बात उसे प्रभावित कर दे.
- खुद अपनी तारीफ न करें.
- उसकी झूठी तारीफ मत कीजिए, क्योंकि इससे उस पर बुरा प्रभाव पड़ेगा.
- कभी-कभी उसे अपनी कमी का एहसास करवाइए, लेकिन ध्यान रखिए ऐसा हमेशा करना आपको महंगा पड़ सकता है.
- आपका हेयरस्टाइल अच्छा होना चाहिए, साँसों से बदबू नहीं आनी चाहिए, ड्रेसिंग सेन्स अच्छा होना चाहिए.
- भावनाओं में बहकर कभी भी कमजोर न पड़ें.
No comments:
Post a Comment