गले मिलिये और कहिये ईद मुबारक!
By:aslam sonu
Updated: Monday, August 20, 2012, 10:46 [IST]
Give your rating:
Eid-ul-Fitr Celebration
इस दिन की तमन्ना और सेवेईयों की मिठास,
मुकद्दस और मुबारक हो रमज़ान की सौगात,
आएं गले मिलें और प्यार बांटते चलें,
रोज़ों की रहमतें हों और ईद मुबारक हो!
बादलो की लुकाछिपी के बीच आखिर चांद के दीदार हो ही गए और इसी के साथ मुस्लिम समुदाय के पवित्र माह रमजान का अंत हुआ और ईद की शुरूआत भी हो गई। ईबादत एवं सब्र के इस माह का ख़ास मकसद रमज़ान मुबारक के दिन सभी आसमानी किताबो के नाज़िल होने और सभी महीने से ज्यादा फज़ीलत रखने की वजह से है।
ईद के दिन मुसलमान भाई नए कपड़े पहनकर सुबह मस्ज़िद में ईद की नमाज़ अदा करते हैं। नमाज पढ़ने के बाद खजूर और दूध से अपना मुंह मीठा करते हैं और अल्लाह का शुक्र अदा कर करते हैं। इस दिन सात समंदर पार के भाई रिश्तेदार भी एक जगह इकट्ठे होते हैं। ईद की नमाज़ अदा करने के बाद सभी एक दूसरे के गले लगते हैं और सिवईंयों से मुंह मीठा करते हुए ईद की दिली मुबारकबाद देते हैं।
बॉलीवुड सितारों ने भी दी बधाइयां-
इस मौके पर बॉलीवुड के नामचीन चेहरों ने भी ट्विटर पर लोगों को ईद की मुबारकबाद दी है। शाहरुख ने ट्वीट किया है, ‘हर किसी को ईद मुबारक। अल्लाह आपके जीवन में खुशियां भर दें...।'
अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट पर कहा है, ‘आज मनाने वाले को ईद मुबारक और रविवार को ईद मनाने वालों को अग्रिम मुबारक। इंशाअल्लाह, अल्लाह आपके रोजे और प्रार्थनाओं को स्वीकार करेंगे। एक पवित्र दिन...।' कुछ देशों में ईद आज मनायी जा रही है जबकि भारत में यह त्यौहार सोमवार को मनाया जाएगा।
मुबारकबाद देते हुए अभिनेता सह-फिल्मकार फरहान अख्तर और अमिताभ बच्चन ने देश में हर किसी से शांति और सौहार्द बनाए रखने को आग्रह किया है। अदाकारा बिपाशा बसु ने ट्वीट किया है, ‘ईद मुबारक...हर किसी के लिए यह शांति और समृद्धि लाए।' और प्रियंका चोपड़ा ने कहा है, ‘हर किसी को ईद मुबारक। उम्मीद है कि यह साल शांति, खुशहाली और समृद्धि से भर दे।'
ईद में बनाइये ये स्पेशल रेसीपी
By:aslam sonu
Updated: Monday, August 20, 2012, 10:46 [IST]
Give your rating:
Eid-ul-Fitr Celebration
इस दिन की तमन्ना और सेवेईयों की मिठास,
मुकद्दस और मुबारक हो रमज़ान की सौगात,
आएं गले मिलें और प्यार बांटते चलें,
रोज़ों की रहमतें हों और ईद मुबारक हो!
बादलो की लुकाछिपी के बीच आखिर चांद के दीदार हो ही गए और इसी के साथ मुस्लिम समुदाय के पवित्र माह रमजान का अंत हुआ और ईद की शुरूआत भी हो गई। ईबादत एवं सब्र के इस माह का ख़ास मकसद रमज़ान मुबारक के दिन सभी आसमानी किताबो के नाज़िल होने और सभी महीने से ज्यादा फज़ीलत रखने की वजह से है।
ईद के दिन मुसलमान भाई नए कपड़े पहनकर सुबह मस्ज़िद में ईद की नमाज़ अदा करते हैं। नमाज पढ़ने के बाद खजूर और दूध से अपना मुंह मीठा करते हैं और अल्लाह का शुक्र अदा कर करते हैं। इस दिन सात समंदर पार के भाई रिश्तेदार भी एक जगह इकट्ठे होते हैं। ईद की नमाज़ अदा करने के बाद सभी एक दूसरे के गले लगते हैं और सिवईंयों से मुंह मीठा करते हुए ईद की दिली मुबारकबाद देते हैं।
बॉलीवुड सितारों ने भी दी बधाइयां-
इस मौके पर बॉलीवुड के नामचीन चेहरों ने भी ट्विटर पर लोगों को ईद की मुबारकबाद दी है। शाहरुख ने ट्वीट किया है, ‘हर किसी को ईद मुबारक। अल्लाह आपके जीवन में खुशियां भर दें...।'
अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट पर कहा है, ‘आज मनाने वाले को ईद मुबारक और रविवार को ईद मनाने वालों को अग्रिम मुबारक। इंशाअल्लाह, अल्लाह आपके रोजे और प्रार्थनाओं को स्वीकार करेंगे। एक पवित्र दिन...।' कुछ देशों में ईद आज मनायी जा रही है जबकि भारत में यह त्यौहार सोमवार को मनाया जाएगा।
मुबारकबाद देते हुए अभिनेता सह-फिल्मकार फरहान अख्तर और अमिताभ बच्चन ने देश में हर किसी से शांति और सौहार्द बनाए रखने को आग्रह किया है। अदाकारा बिपाशा बसु ने ट्वीट किया है, ‘ईद मुबारक...हर किसी के लिए यह शांति और समृद्धि लाए।' और प्रियंका चोपड़ा ने कहा है, ‘हर किसी को ईद मुबारक। उम्मीद है कि यह साल शांति, खुशहाली और समृद्धि से भर दे।'
ईद में बनाइये ये स्पेशल रेसीपी
No comments:
Post a Comment