aslam sonu laxminiya

Tuesday, 23 February 2016

मंदिर के बाहर लिखा हुआ एक खुबसुरत सच……!! Aslam sonu a s group

मंदिर के बाहर लिखा हुआ एक खुबसुरत सच……!!
“अगर उपवास करके भगवान खुश होते,
तो इस दुनिया में बहुत दिनो तक खाली पेट रहने वाला
भिखारी सबसे सुखी इन्सान होता…..!!
इसलिऐ सच ही कहा गया है..!!
मनुष्य का जीवन एक खेत है,
जिसमें कर्म बोए जाते हैं और
उन्ही के अच्छे-बुरे फल काटे जाते हैं ।
जो अच्छा ‪कर्म‬ करता है, वह अच्छे फल पाता है।
बुरे कर्म करने वाला बुरार्इ समेटता है….!!
======= कहावत है ==========
आम बोएगा वह आम खाएगा, बबूल बोएगा वह कांटे पाएगा ।
.
.
.
बबूल बोकर आम प्राप्त करना
जिस प्रकार प्रकृति का ‪सत्य‬ नही,
उसी प्रकार बुरार्इ के बीज बोकर
भलार्इ पा लेने की कल्पना भी नही की जा सकती….!!

No comments:

Post a Comment